Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत बदमाशों के ठिकानों पर दी दबिश, एक दर्जन आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी: सिटी पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाश।

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत शनिवार देर रात एवं रविवार अलसुबह बदमाशों के कई ठिकानों पर दबिश दी तथा अलग—अलग मामलों में वांछित कुल 13 जनों को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि आदतन अपराधियों की गिरफ्तारी एवं धरपकड़ के लिए चलाए गए ऑपरेशन वज्र प्रहार के तहत एएसआई रामसिंह मीणा, एएसआई बदरूद्दीन एवं एएसआई अनिल जाखड़ के नेतृत्व में तीन विशेष टीमों का गठन कर संदिग्ध व्यक्तियों को चेक कर उनसे पूछताछ की गई। उनके वर्तमान क्रियाकलापों की जानकारी एकत्रित कर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की गई।

इन्हें किया गिरफ्तार इस दौरान वारंटी नरेंद्र तेली पुत्र दुर्गा लाल निवासी काजीपुरा, शिवदयाल वैष्णव पुत्र महावीर प्रसाद वैष्णव निवासी सदारा व विनोद नायक पुत्र सुरेश नायक निवासी जुवाड़िया मोहल्ला निवासी केकड़ी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जीतू पुत्र मदन सांसी निवासी देवगांव गेट केकड़ी, रामरतन पुत्र भंवरलाल कुमावत निवासी सांकरिया, गणेश पुत्र मोहनलाल बैरवा नायकी, पोलू पुत्र शंकर बागरिया निवासी पीपरोली धाकड़ान, शैतान पुत्र नंदा निवासी नायकी, नवदीप पुत्र कान सिंह राजपूत निवासी बघेरा, गोलू पुत्र जगदीश ब्राह्मण निवासी केकड़ी, सांवरलाल पुत्र सुखदेव बैरवा निवासी छाबड़िया, सोनू पुत्र छीतर बैरवा निवासी छाबड़िया एवं प्रधान पुत्र रूपा माली निवासी देवलिया को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version