Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने किया सूने मकान में चोरी की घटना का खुलासा, दो...

पुलिस ने किया सूने मकान में चोरी की घटना का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 27 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने एक माह पहले सूने मकान में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय ने बताया कि गत 21 मई को देवगांव गेट के समीप रहने वाले वीरेन्द्र मित्तल पुत्र मेवालाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने परिजन की सारसंभाल के लिए परिवार सहित अजमेर गया हुआ था। रात को अज्ञात चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए का माल चोरी कर लिया। मित्तल के अनुसार चोरों ने यहां से लगभग 100 ग्राम सोने के जेवर, सवा किलो चांदी के आभूषण एवं लगभग 7 लाख रुपए नकदी पार की है। चोर जाते समय उनकी मोटर साइकिल भी ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तथा आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में दो युवकों की गतिविधियां दर्ज हो गई।

केकड़ी: सिटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़े सूने मकान में चोरी के आरोपी।

रोज बदला ठिकाना पुलिस ने दोनों की पहचान सुनिश्चित कर तलाश शुरु की लेकिन दोनों आरोपी रोजाना अपना ठिकाना बदलते रहे। मुखबिर की सुचना पर पुलिस ने अजमेर रोड निवासी दीपक माली एवं दीपक सिंधी को धर दबोचा। पूछताछ में दोनों ने चोरी करना कबूल कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पड़ताल तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पीड़ित की मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी डॉ. प्रियंका रघुवंशी व पुलिस उप अधीक्षक केकड़ी खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित पुलिस टीम में केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय, एसआई पारुल यादव, एएसआई रामसिंह मीणा, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव, शुभकरण एवं त्रिलोक शामिल है।

संबंधित समाचार देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें।

चोरों ने खंगाला सूना मकान, लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान

https://adityanewsnetwork.com/चोरों-ने-खंगाला-सूना-मकान/

 फोलोअप न्यूज: सीसीटीवी फुटेज में नजर आई संदिग्ध युवकों की गतिविधियां, पुलिस जुटी जांच में

https://adityanewsnetwork.com/फोलोअप-न्यूज-सीसीटीवी-फु/

RELATED ARTICLES