केकड़ी, 03 अप्रेल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने युवक की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एक महिला समेत कुल 3 जनों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि जामोली थाना पण्डेर जिला भीलवाड़ा निवासी गोपाल नाथ (42) पुत्र कजोड़ नाथ वैन चालक है। उसने केकड़ी निवासी शिमला मीणा को 51 हजार रुपए उधार दे रखे थे। शनिवार को उधारी के पैसे लेने आए गोपाल नाथ के साथ बजरंग काॅलोनी केकड़ी निवासी शिमला मीणा, ओड्या का खेड़ा थाना पण्डेर जिला भीलवाड़ा निवासी प्रेमराज मीणा व लोकेन्द्र मीणा ने मारपीट की जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान परिजन ने गोपाल को फोन किया, तो उसने कराहते हुए मारपीट की बात बताई। अनहोनी की आशंका से घबराए गोपाल के परिजन केकड़ी पहुंचे, जहां गोपाल नाथ महिला के घर पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ मिला। परिजन उसे लेकर गांव के लिए रवाना हो गए। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
केकड़ीः शहर थाना पुलिस की गिरफ्त में हत्या के आरोपी।
रुपए हड़पने की नीयत से की मारपीट पुलिस के अनुसार मृतक गोपालनाथ एवं हत्या आरोपी प्रेमराज मीणा व लोकेन्द्र मीणा के बीच पुरानी जान पहचान है। कुछ समय पहले मृतक गोपालनाथ जालमपुरा वैन लेकर गया था। जहां शिमला मीणा से उसकी जान पहचान हो गई। बातचीत के दौरान शिमला मीणा ने अपने पुत्र का विवाह विच्छेद होने की जानकारी देते हुए अच्छी लड़की देख कर रिश्ता तय करवाने की बात कही। गोपाल नाथ ने प्रेमराज मीणा की बहन जिसका पहले ही विवाह विच्छेद हो रखा था। उसके साथ शिमला मीणा के पुत्र का नाता प्रथा से विवाह करवा दिया। पुत्र के विवाह के दौरान शिमला मीणा ने गोपाल नाथ से रुपए उधार लिए थे। गत शनिवार को जब गोपाल नाथ ने रूपयों की आवश्यकता होने की बात कहते हुए शिमला मीणा से रुपए मांगे तो उसने प्रेमराज मीणा के साथ आपराधिक षडयंत्र रचते हुए गोपाल नाथ को अपने घर बुला लिया व उसके साथ मारपीट की। मारपीट में गोपाल नाथ गंभीरू रूप से घायल हो गया।
इन्होंने किया वारदात का खुलासा पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में वारदात का खुलासा करने वाली टीम में सीआई राजवीर सिंह, एएसआई गोपाराम व राजेन्द्र कुमार शर्मा, हैड कान्स्टेबल राजेश मीणा, कांस्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण, राकेश यादव, राजेन्द्र कुमार, महेन्द्र कुमार, विनोद कुमार एवं महिला कांस्टेबल तारामणि शामिल है। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।