Thursday, May 1, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने नष्ट कराया बजरी का अवैध स्टॉक, भूमिगत हुए बजरी माफिया

पुलिस ने नष्ट कराया बजरी का अवैध स्टॉक, भूमिगत हुए बजरी माफिया

केकड़ी, 21 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस व सावर थाना पुलिस ने शनिवार रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए अजमेर व भीलवाड़ा जिले की सीमा के बीच स्थित देवपुरा व देवमण्ड के समीप खारी नदी के पास हो रखे अवैध बजरी के स्टॉक को जेसीबी की सहायता से नष्ट करवा दिया। पुलिस प्रशासन की यह कार्रवाई देर रात तक जारी रही। प्रशासन को सूचना मिली थी कि अजमेर और भीलवाड़ा जिले की सीमा के बीच देवमण्ड व देवपुरा के पास में खारी नदी से बजरी भर कर नदी के पास ही बजरी माफिया की ओर से अवैध स्टॉक किया जा रहा है।

बजरी माफिया में मचा हडकम्प अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा के निर्देश पर सावर थाना प्रभारी आशुतोष पाण्डे एवं केकड़ी सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और जेसीबी की सहायता से बजरी के अवैध स्टॉक को नष्ट करवाने का कार्य शुरु करवाया। भारी मात्रा में बजरी का स्टॉक होने के कारण कार्रवाई देर रात तक जारी रही। पुलिस के अनुसार खारी नदी के समीप तीन-चार स्थानों पर बडे़-बड़े ढेर लगाकर लगभग 50 ट्रॉली बजरी का स्टॉक किया गया था। कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। पुलिस की कार्रवाई का पता चलते ही बजरी माफियाओं में हडकम्प मच गया।

RELATED ARTICLES