Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने निकाला रूट मार्च, शांति एवं कानून व्यवस्था का लिया जायजा

केकड़ी: कस्बे में रूट मार्च करते पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी।

केकड़ी, 24 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पर्व के दौरान कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने सोमवार को कस्बे के विभिन्न बाजारों में रूट मार्च किया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिस जवान मौजूद रहे।

समझनी होगी सामूहिक जिम्मेदारी एएसपी घनश्याम शर्मा ने बताया कि त्योहार पर शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। त्योहार के दौरान खरीदारी करने आने वाले लोगों को बाजारों में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए।

Exit mobile version