Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने पीछा कर पकड़े बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर, खनिज विभाग...

पुलिस ने पीछा कर पकड़े बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर, खनिज विभाग ने अधिरोपित किया जुर्माना

केकड़ी, 1 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सदर थाना पुलिस ने बुधवार को अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। कार्रवाई के बाद बजरी माफिया मंल हड़कंप मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल बलवंत सिंह मय पुलिस जाब्ता सावर रोड इलाके में गश्त कर रहे थे। इस दौरान कोहड़ा गांव के पास पुलिस वाहन को देखकर बजरी से भरे ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टरों को भगाकर कोहड़ा गांव की तरफ ले गए। पुलिस ने पीछा करते हुए तीनों ट्रैक्टरों को रुकवा कर आवश्यक दस्तावेज मांगे। लेकिन ट्रैक्टर चालक किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके। पुलिस ने तीनों ट्रैक्टरों को थाने में लाकर खड़ा करवा दिया। सूचना पर पहुंची खनिज विभाग की टीम ने ट्रैक्टर मालिकों पर जुर्माना अधिरोपित किया है।

RELATED ARTICLES