Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजन को सौंपा विवाहिता का शव, मामला दर्ज कर शुरु की जांच

कल्पना शर्मा (फाइल फोटो)

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने विवाहिता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सोमवार को पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि राजकीय जिला चिकित्सालय में संविदा पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत कल्पना शर्मा ने रविवार सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। देर रात पीहर पक्ष के लोग केकड़ी पहुंचे। सोमवार सुबह पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि की कार्रवाई की गई। पुलिस ने मृतका के पिता मदनगंज—किशनगढ़ निवासी पुरुषोत्तम शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कल्पना की शादी लगभग 12—13 साल पहले अमित के साथ हुई थी। दोनों के दो लड़के है। रविवार को कल्पना ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली।

क्या है मामला अजमेर रोड पर पीर बाबा के पीछे स्थित कॉलोनी निवासी अमित शर्मा रविवार को सुबह मार्निंग वॉक के लिए घर से निकला था। उसके जाते ही उसकी पत्नी कल्पना शर्मा ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। अमित जब वापस घर लौटा, तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। उसने आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। अनहोनी की आशंका से घबराए अमित ने आस पड़ौस के लोगों की सहायता से कमरे के दरवाजे की कुंडी को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। जहां कल्पना चुन्नी का फंदा बनाकर खिड़की से लटकी हुई मिली। पति ने फंदा काटकर कल्पना को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

अस्पताल में कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

Exit mobile version