Friday, March 14, 2025
Homeक्राइम न्यूजपुलिस ने बरामद की अवैध शराब व बीयर, एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने बरामद की अवैध शराब व बीयर, एक आरोपी गिरफ्तार

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत मोर थाना पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में मोर थाना पुलिस ने खेजड़ों का बास निवासी टहरसिंह राजपूत को गिरफ्तार कर 91 पव्वे अवैध शराब एवं 2 बोतल बीयर बरामद की है।

शुरु की जांच मोर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी रतन सिंह तंवर, एएसआई राकेश कुमार एवं कांन्स्टेबल रामगणेश व हंसराज शामिल है।

RELATED ARTICLES