केकड़ी, 13 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद की है। कार्यवाहक थानाधिकारी भोपाल सिंह ने बताया कि गत 27 जून 2022 को आजाद नगर भीलवाड़ा हाल खिड़की गेट केकड़ी निवासी हिम्मत सोनी पुत्र कैलाशचन्द सोनी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की वह अजमेर रोड स्थित जैन पेट्रोल पंप के समीप बाइक खड़ी कर सामान लेने चला गया। कुछ देर बाद आकर देखा तो बाइक गायब मिली। बाइक चोरी की घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चुनाराम के निर्देश पर विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
आसूचना संकलन से मिली सफलता अनुसंधान के दौरान आसूचना संकलित कर कादेड़ा रोड निवासी सनी पुत्र महावीर जाति वाल्मीकि एवं कमाल उर्फ साहिल पुत्र पीर मोहम्मद खिलजी जाति मंसूरी मुसलमान को पकड़कर पूछताछ की गई तो दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल बरामद कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों से अन्य वारदातें भी खुलने की पूरी संभावना है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा एवं पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देशन में गठित विशेष टीम में एसआई भोपाल सिंह, हेड कांस्टेबल रामगोपाल, कांस्टेबल रामराज सामरिया, राकेश यादव, राजेंद्र आचार्य, मुकेश एवं रूपनारायण शामिल है। दोनों आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने बाइक चोरों पर कसा शिकंजा, दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद
