केकड़ी, 02 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि वाहन चोरी की घटनाओं का पता लगाने के लिए पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में टीम गठित कर घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ की गई। आसूचना के आधार पर पुलिस ने कुम्हार मोहल्ला भिनाय निवासी महेन्द्र भील को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने गत 31 अगस्त 2023 को राजकीय जिला चिकित्सालय परिसर से बाइक चोरी की वारदात कबूल कर ली।
बरामद की बाइक पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ में बाइक चोरी की अन्य वारदातें भी खुलने की संभावना है। चोरी की वारदात का खुलासा करने में जिला स्पेशल टीम के जिला प्रभारी एएसआई रामसिंह मीणा, सिटी थाना पुलिस के एएसआई बदरूद्दीन, हैड कांस्टेबल मदनलाल मीणा, डीएसटी के कांस्टेबल राकेश यादव, केदार मीणा, राजकिरण सिंह व नवल सिंह एवं जिला साइबर सेल के रामराज सामरिया ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
