Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस पर पथराव करने एवं पुलिस वाहन जलाने का मामला, 15 नामजद एवं 150 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज

केकड़ी: पुलिस पर हमले की घटना के बाद नेशनल हाइवे पर मौजूद पुलिस वाहन।

केकड़ी, 02 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा इलाके में जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों पर पथराव करने, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ करने, पुलिस जीप को आग के हवाले करने, निजी सम्पत्ति में तोड़फोड़ करने एवं राजकार्य में बाधा पहुचाने के मामले में भिनाय थाना पुलिस ने 15 नामजद एवं 150 अन्य के खिलाफ भादसं की धारा 143, 283, 332, 353, 436, 336, 458, 307 व 427 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 (3 पीडीपीपी एक्ट) एवं राष्ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1956 की 8बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की है। जांच सावर थानाधिकारी राजवीर सिंह के जिम्मे की गई है। केकड़ी पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए विभिन्न स्थानों पर दबिश दी जा रही है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा पुलिस रिपोर्ट के अनुसार हियालिया निवासी शिवराज जाट पुत्र कल्याण जाट, खटाणों का खेड़ा निवासी हरपाल गुर्जर पुत्र हालू गुर्जर, हियालिया निवासी राधाकिशन गुर्जर पुत्र पोलू गुर्जर, सिंगावल निवासी राधाकिशन गुर्जर पुत्र रामकरण गुर्जर, सिंगावल हाल खटाणों का खेड़ा निवासी शिवराज, खटाणों का खेड़ा निवासी सोलाल गुर्जर पुत्र इन्दा गुर्जर, झोपड़िया निवासी भागचन्द पुत्र उदा, खटाणों का खेड़ा निवासी भागचन्द गुर्जर पुत्र रतन गुर्जर, खटाणों का खेड़ा निवासी बीरम गुर्जर पुत्र रतन गुर्जर, खटाणों का खेड़ा निवासी लालाराम नायक पुत्र जीवन नायक, सिंगावल निवासी दिलखुश जाट पुत्र बाबूलाल जाट, खटाणों का खेड़ा निवासी मुकेश गुर्जर पुत्र भंवरलाल गुर्जर, माता जी का खेड़ा सिंगावल निवासी सुरेश गुर्जर पुत्र सुखदेव गुर्जर, सिंगावल निवासी हरलाल गुर्जर पुत्र रायचन्द गुर्जर, खटाणों का खेड़ा निवासी चन्दा गुर्जर पुत्र उगमा गुर्जर एवं 150 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

क्या है मामला केंद्र सरकार की ओर से लागू किए गए मोटर व्हीकल बिल के विरोध में वाहन चालकों द्वारा चलाए जा रहे चक्का जाम आंदोलन के दौरान सोमवार रात्रि को केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना क्षेत्र के बांदनवाड़ा इलाके में जाम खुलवाने गए पुलिसकर्मियों पर वाहन चालकों समेत स्थानीय असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी की। जिसमे केकड़ी सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार व सरवाड़ थानाधिकारी सुरेन्द्र गोदारा समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की व केकड़ी सिटी थाना पुलिस के वाहन को आग के हवाले कर दिया। जान बचाने के लिए पुलिसकर्मी समीप स्थित मेवाड़ किंग होटल के अंदर चले गए। इस दौरान भीड़ ने होटल के दरवाजे पर पत्थरबाजी की व कांच के मुख्यद्वार को तोड़ कर अंदर प्रवेश कर लिया। भीड़ ने होटल के अन्दर मौजूद पुलिस जाब्ते के साथ मारपीट करने के उद्देश्य से होटल संचालकों के साथ दुर्व्यवहार किया।
यह भी देखें…

उग्र हुआ चक्का जाम आंदोलन, केकड़ी—सरवाड़ थानाधिकारी समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल, पुलिस वाहन फूंका, मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद

Exit mobile version