केकडी, 29 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां जयपुर रोड पर पोकी नाडी के समीप पुलिस वाहन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है। घटना में वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को चोटें नहीं आई, लेकिन पुलिस वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस वाहन को टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक वाहन को भगा कर ले गया। जिसे पुलिस ने नाकाबंदी कर दूद के पास पकड़ लिया। चालक मौके से फरार हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ी शहर थाना पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि पोकी नाडी के पास ट्रक ड्राइवरों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंच गया।
पुलिस जीप को देखते ही ट्रक को भगाया पुलिस वाहन को देख कर एक ट्रक ड्राइवर ट्रक को लेकर जयपुर रोड़ की ओर भगाने लगा। पुलिस ने ट्रक को रुकवाने का प्रयास किया। लेकिन चालक ट्रक को तेज गति से भगाता रहा। पुलिस ने पीछा किया तो ट्रक चालक पुलिस वाहन को टक्कर मार कर मौके से भाग छूटा। ट्रक की चपेट में आने से पुलिस वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि पुलिस जीप में सवार पुलिसकर्मी को चोट नहीं आई। बाद में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना देकर नाकाबंदी करवाई गई।
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज पुलिस ने मामले में लड़ाई झगड़ा कर रहे दूसरे ट्रक ड्राइवर को पुलिस थाने लाकर पूछताछ की है। एएसआई राजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस वाहन के टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक मालपुरा की ओर फरार हो गया। जिसे देर रात दूदू के पास पुलिस ने पकड़ लिया है। वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है।
पुलिस वाहन को ट्रक से कुचलने की कोशिश, ट्रक ड्राइवरों में झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची थी पुलिस
