केकड़ी, 22 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को शहर थाना पुलिस की ओर से केकड़ी शहर में रूट मार्च निकाला गया। रूट मार्च का नेतृत्व करते हुए कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा ने भय मुक्त वातावरण में मतदान का संदेश दिया। रूट मार्च थाना परिसर से रवाना हुआ।
इन इलाकों को किया कवर रूट मार्च सिटी थाना परिसर, तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, लोढ़ा चौक, चारभुजा मंदिर, माणक चौक, सूरजपोल गेट, भैरू गेट, सरसड़ी गेट, पाल टाकीज, ब्यावर रोड चौराहा, बस स्टैण्ड होते हुए वापस थाना परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। रूट मार्च में सिटी थाना पुलिस के जवान एवं सीआईएसएफ के जवान शामिल हुए।
पुलिस व अर्धसैनिक बलों ने निकाला रूट मार्च, भयमुक्त वातावरण में मतदान का दिया संदेश
