Site icon Aditya News Network – Kekri News

पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने 37वीं बार किया रक्तदान

केकड़ी: पुलिस शहीद दिवस पर 37वीं बार रक्तदान करते अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य।

केकड़ी, 21 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को राजकीय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य ने 37वीं बार रक्तदान किया। इसी के साथ उन्होंने रक्तदान करने वाले पुलिस जवानों की हौसला अफजाई भी की। शिविर में कुल 12 पुलिसकर्मियों ने रक्तदान किया। राजकीय जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी एवं उप नियंत्रक डॉ. मुनेश गौड़ ने रक्तदान करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
केकड़ी: पुलिस शहीद दिवस पर रक्तदान करते पुलिस जवान।

इन्होंने किया सहयोग शिविर में एएसपी नितेश आर्य, सिटी थानाधिकारी प्रदीप कुमार, हैड कान्स्टेबल नन्दकिशोर, कांस्टेबल छोटूराम मीणा, भागचन्द बलोटिया (9वीं बार), बलवान, रामजीलाल, फूलचन्द, रमेशचन्द, लक्ष्मण, गजराज मेघवंशी व हरिराम पंवार ने रक्तदान किया। इस दौरान ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अभिषेक पारीक, लेब टेक्नीशियन प्रवीण नागोरिया, महावीर झांकल, पदम जैन, मुकेश जांगिड़, सैयदा नाहिद, लियाकत अली आदि ने सेवाएं दी।

Exit mobile version