केकड़ी, 13 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां अस्थल मोहल्ला स्थित रघुनाथ मंदिर के शिखर पर कलश स्थापना के उपलक्ष में तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 111 महिलाएं अपने सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थी। मंदिर कमेटी के महावीर खंडेलवाल ने बताया कि कलश यात्रा में लाभार्थी परिवार की ओर से बिरदीचंद आचार्य अश्व पर विराजमान थे। उनके साथ ही अन्य अश्व पर ओम नारायण, महावीर लखारा, घनश्याम आचार्य अश्व पर झंडा लेकर सवार थे, साथ ही श्रीराम आचार्य आगे त्रिशूल लेकर चल रहे थे। कलश यात्रा का कस्बे में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा के दौरान युवा और बच्चे डीजे पर बज रहे धार्मिक भजनों पर नाचते हुए चल रहे थे।
विधि विधान के साथ हुई मंडल पूजा कलश यात्रा कस्बे के लक्ष्मीनाथ मंदिर से प्रारंभ होकर सदर बाजार, गणेश प्याऊ होती हुई अस्थल मोहल्ला रघुनाथ मंदिर पहुंची। कलश यात्रा मे वार्ड पार्षद लोकेश साहू, गोपाल पारीक, गोविन्द वैष्णव, जीतू लक्षकार, आत्माराम लखारा, अशोक लखारा, भंवर गोस्वामी, महावीर लखारा, सोनू पारीक, राहुल पारीक, भरत, किशन साहू, दिनेश वैष्णव, गौतम सोनी, आयुष सोनी, आशीष, शुभम, सन्नी, दीपक वासवानी, मुकेश, राजेंद्र, राधेश्याम, रवि लखारा, कान्हा आचार्य समेत अनेक जने शामिल हुए। कलश यात्रा के बाद पंडित उमाशंकर के निर्देशन में विधि विधान के साथ मंडल पूजा हुई तथा मूर्तियों का अधिवासन किया गया।
