Thursday, May 1, 2025
Homeधर्म एवं संस्कृतिपुष्पवर्षा से किया कांवड़ यात्रियों का स्वागत, निर्मलेश्वर महादेव मंदिर में किया...

पुष्पवर्षा से किया कांवड़ यात्रियों का स्वागत, निर्मलेश्वर महादेव मंदिर में किया जलाभिषेक

केकड़ी, 3 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): हिन्दू उत्सव समिति के तत्वावधान में हरिद्वार से गंगा का पवित्र जल लेकर लौटे कांवड़ यात्रियों का बुधवार को नगरवासियों ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर जयपुर रोड स्थित पोकी नाडी से ढ़ोल बाजों के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस की रवानगी के दौरान भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, पालिका अध्यक्ष कमल साहू, पार्षद लोकेश साहू, सुरेश साहू, नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र चौधरी, पार्षद नवल दाधीच समेत अनेक जनप्रतिनिधि व कस्बेवासी मौजूद रहे। जुलूस नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए घण्टाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मन्दिर पंहुचा जहां शिव भोले के जयकारों के बीच कावडिय़ों व शिव भक्तों ने हरिद्वार से लाए पवित्र गंगाजल से जलाभिषेक किया। जुलूस के दौरान कस्बे में अनेक स्थानों पर स्वागत द्वार लगाए गए तथा कस्बेवासियों ने पुष्पवर्षा से कांवड़ यात्रियों का अभिनन्दन किया। इस दौरान श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा।

केकड़ीः कांवड़ यात्रियों के स्वागत में निकाले गए जुलूस में शामिल महिलाएं।

नौ सदस्य शामिल है कांवड़ दल में दशरथ साहू के नेतृत्व में हरिद्वार गए कावड़ दल में प्रधान सैनी, लाभचन्द लक्षकार, सुरेश सैनी, संजय शर्मा, मोनू वैष्णव, पवन पांचाल, जय सैनी व दिव्यांशु सोनी शामिल है। जुलूस के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा। गौरतलब है कि कांवड़ यात्रियों का एक दल गत 18 जुलाई को केकड़ी से चारधाम गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ व बद्रीनाथ की यात्रा कर हरिद्वार पहुंचा। जहां से पावन गंगा मैया के निर्मल जल को कांवड़ में लेकर यह दल केकड़ी के लिए रवाना हुआ। यह दल बुधवार को केकड़ी पहुंचा है।

RELATED ARTICLES