Site icon Aditya News Network – Kekri News

पूर्व चिकित्सा मंत्री ने सुने आमजन के अभाव अभियोग, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

केकड़ी: आमजन के अभाव अभियोग सुनते पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा।

केकडी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बुधवार को केकड़ी प्रवास के दौरान अपने आवास पर जनसुनवाई की। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी परिवेदनाएं प्रस्तुत की। शर्मा ने नागरिकों के अभाव अभियोगों को धैर्यपूर्वक सुना तथा इनके निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने व्यापक जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से करने के लिए कहा। इस मौके पर सागर शर्मा, हरिसिंह राठौड़, राजेंद्र भट्ट, शैलेंद्र सिंह पिपलाज, शक्ति प्रताप सिंह पीपरोली, प्रधान धाकड़, भूपेंद्र सिंह कल्याणपुरा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

हर वर्ग को लाभान्वित करना सरकार की प्राथमिकता आमजन से संवाद करते हुए शर्मा ने कहा कि सरकार अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है। गत चार वर्षों में जरूरतमंद व्यक्तियों का जीवन स्तर सुधारने के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास किया गया है। इसका प्रभाव ग्रामीण क्षेत्रों में दृष्टिगोचर होने लगा है। सरकार द्वारा आगामी एक वर्ष में भी जनहित को केन्द्र में रखकर अभूतपूर्व कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की फ्लेगशिप योजनाएं समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने के लिए बनाई गई है। पात्र व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचाना प्रत्येक सजग नागरिक का कर्तव्य है। वर्तमान में सरकार द्वारा समस्त आवेदन ऑनलाईन लिए जा रहे है। विभिन्न योजनाओं से जुड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए।

Exit mobile version