Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिपूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, वक्ता बोले— विलक्षण...

पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्य तिथि पर अर्पित किए श्रद्धासुमन, वक्ता बोले— विलक्षण प्रतिभा के धनी थे वाजपेयी

केकड़ी, 16 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाजपा शहर मण्डल के तत्वावधान में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्य तिथि मनाई गई। कादेड़ा रोड स्थित बालाजी डीजल्स पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वाजपेयी विलक्षण प्रतिभा के धनी थे। उनका संदेश ‘संघर्ष ही जीवन का आधार है’ पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणादायी रहा है। वाजपेयी का देश के लिए किया गया योगदान सभी को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित करेगा। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने वाजपेयी के चित्र के समक्ष पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES