Site icon Aditya News Network – Kekri News

पूर्व प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका ने निभाई भामाशाह की भूमिका, विद्यालय को भेंट किया लैपटॉप

केकड़ी: विद्यालय प्रबंधन को लैपटॉप भेंट करते पूर्व प्रधानाध्यापक एवं अध्यापिका।

केकड़ी, 01 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट व अध्यापिका शबाना बानो ने बुधवार को निकटवर्ती ग्राम मण्डा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में लैपटॉप व उससे जुड़े अन्य संसाधन भेंट किए। इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धन समिति की ओर से दोनों का अभिनन्दन किया गया। शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव ने बताया कि कम्प्यूटर के अभाव में विद्यार्थियों को कम्प्यूटर ज्ञान एवं अन्य विभागीय ऑनलाइन कार्यों में असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

पचास हजार रुपए आई लागत ऐसे में पूर्व प्रधानाध्यापक भगवान लाल जाट एवं विद्यालय की अध्यापिका शबाना बानो ने अन्य स्टाफ के सहयोग से कुल पचास हजार रुपए की लागत का लैपटॉप व अन्य संसाधन मंगवाकर विद्यालय परिवार को भेंट किया है। इस मौके पर विद्यालय प्रबन्धन समिति की अध्यक्ष मीरा बाई बैरवा, अध्यापिका रीना कुमारी, सुनिता चौधरी, आंगनबाड़ी कर्मचारी लीला देवी दरोगा, छात्राध्यापक सांवरा लाल माली, रिंकू दरोगा सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Exit mobile version