केकड़ी, 04 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को केकड़ी में कुल चार नामांकन दाखिल हुए। केकड़ी से कांग्रेस विधायक रहे बाबूलाल सिंगारिया ने निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को नामांकन के दो सेट सौंपे। इनके अलावा तुलसी देवी ने बहुजन समाज पार्टी एवं जगदीश जाट ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दर्ज करवाया है। इसी के साथ केकड़ी में पांच अभ्यर्थियों की ओर से कुल 6 नामांकन दाखिल हो चुके है।
रोचक होगा संघर्ष वर्ष 1998 में कांग्रेस के टिकट पर विधायक रहे बाबूलाल सिंगारिया की एण्ट्री होने से केकड़ी विधानसभा का चुनाव रोचकता की तरफ बढ़ गया है। यहां भाजपा ने शत्रुघ्न गौतम एवं कांग्रेस ने डॉ. रघु शर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है। गौरतलब है कि बाबूलाल सिंगारिया केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में 2003 में कांग्रेस, 2008 में निर्दलीय एवं 2013 में राष्ट्रवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके है। तीनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा।
पूर्व विधायक बाबूलाल सिंगारिया ने दाखिल किया नामांकन, रोचकता की तरफ बढ़ा केकड़ी का रण
