Site icon Aditya News Network – Kekri News

पूर्व संसदीय सचिव ने जिला कलक्टर से की शिष्टाचार भेंट, विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

केकड़ी: जिला कलक्टर खजान सिंह से शिष्टाचार भेंट करते पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम।

केकड़ी, 11 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम ने शुक्रवार को जिला कलक्टर खजान सिंह से शिष्टाचार भेंट की तथा विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर समस्याओं का निस्तारण करने की बात कही। गौतम ने बताया कि इन दिनों राजस्व भूमि की बंदरबांट का खेल चल रहा है। इसकी जांच की जानी चाहिए तथा खेल में शामिल लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्रवाई की जानी चाहिए। इसी प्रकार विभिन्न मार्गों की सड़के बुरी तरह क्षतिग्रस्त है, इनको दुरुस्त कराया जाए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

Exit mobile version