Site icon Aditya News Network – Kekri News

पेंशनर को अन्य राज्य की तरह अतिरिक्त पेंशन देने की मांग, उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते पेंशनर समाज के सदस्य।

केकड़ी, 20 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान पेंशनर समाज उप शाखा केकड़ी के प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार को उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन सौंप कर पेंशनर समाज की मांगों से अवगत कराया है। अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन ने बताया कि इस वर्ष राज्य सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट में पेंशनर्स को निराश किया गया है। वर्तमान में पेंशनर को 80 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जा रही है। जिसे विभाजित कर 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर क्रमश: 5, 10 व 15 प्रतिशत अतिरिक्त पेंशन दी जानी चाहिए। इसकी घोषणा बजट में की जाए। इसी के साथ आरजीएचएस के क्रियान्वयन में आ रही परेशानियों को भी तत्काल प्रभाव से दूर किया जाए। इस मौके पर पेंशनर समाज के कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version