Site icon Aditya News Network – Kekri News

पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने के प्रयास का मामला गरमाया, भाजपा ने कहा दोषियों को गिरफ्तार करो, कांग्रेस ने कहा एसओजी से जांच कराओ

केकड़ी: जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को ज्ञापन सौंपते कांग्रेसजन।

केकड़ी, 28 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आपसी लेनदेन के मामले में परेशान माइंस कारोबारी द्वारा शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले ने राजनीतिक रंग लेना शुरु कर दिया है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञापन सौंप कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। वहीं कांग्रेस ने ज्ञापन सौंप कर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एसओजी व साइबर क्राइम सेल से कराने की मांग की है।
इंडियन नेशनल कांग्रेस मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय से रैली निकाल कर प्रदर्शन किया तथा केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को मुख्यमंत्री के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर सम्पूर्ण प्रकरण की जांच एसओजी व साइबर क्राइम सेल से कराने की मांग की। ज्ञापन में बताया कि प्रकरण की वास्तविक स्थिति सबके सामने आ सके इसके लिए मामले में उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। इससे दूध का दूध और पानी का पानी हो सकेगा। इस मौके पर राजस्थान फार्मेसी काउंसिल के सदस्य राजेन्द्र भट्ट, पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रतन पंवार समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केकड़ी: जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को ज्ञापन सौंपते भाजपाई।

भारतीय जनता पार्टी इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी की ओर से सुबह खिड़की गेट स्थित बड़ पीपलेश्वर महादेव मंदिर से रैली निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए नगर पालिका स्थित विशेषाधिकारी कार्यालय पहुंची। केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया कि अशोक गौतम ने जिन परिस्थितियों में पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है। वह कानून व्यवस्था के लिए खुली चुनौती है। गौतम पिछले डेढ़ साल से न्याय की गुहार लगा रहे थे। लेकिन कहीं भी उनकी सुनवाई नहीं हुई। गौतम को न्याय दिलाने के लिए मामले की निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोषियों की गिरफ्तारी की जाए। इस मौके पर भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका, अनिल मित्तल, मिथिलेश गौतम, गोविन्द जैन, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह राठौड़, शहर मण्डल अध्यक्ष अनिल राठी समेत अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्या है मामला सातीव थाना तारानगर जिला चुरु निवासी अशोक गौतम पार्टनरशिप में माइंस चलाता था। जिसमे पार्टनरों ने उसे 50 लाख रुपए से ज्यादा का नुकसान पहुंचा दिया। इस बारे में उसने केकड़ी शहर थाना पुलिस में मुकदमा भी दर्ज कराया लेकिन पुलिस ने राजीनामा करवाते हुए मुकदमे में एफआर लगा दी। समझौते के बावजूद पार्टनरों ने बकाया पैसे नहीं दिए तो उसने वापस इसकी शिकायत की। लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई नहीं होने से परेशान गौतम ने गुरुवार को कोर्ट परिसर में पार्किंग के समीप पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। मौके पर मौजूद लोगों ने आग बुझाकर एम्बुलेंस की सहायता से उसे राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रेफर कर दिया। उपचार कर रहे चिकित्सकों के अनुसार गौतम का शरीर 80 प्रतिशत से अधिक झुलस चुका है तथा स्थित गंभीर बनी हुई है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें।

माइंस कारोबारी ने पेट्रोल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, लेनदेन के विवाद में सुनवाई नहीं होने से था परेशान

आत्मदाह के प्रयास का मामला: अजमेर एसपी पहुंचे केकड़ी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर्य को सौंपा जांच का जिम्मा

Exit mobile version