Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजपेट्रोल पंप पर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कई खुलासे...

पेट्रोल पंप पर चोरी के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, कई खुलासे होने की उम्मीद

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थाना पुलिस ने समीपवर्ती देवलियाखुर्द स्थित पेट्रोल पम्प पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि देवज्योति किसान सेवा केन्द्र के मैनेजर मेवदाकलां निवासी दलराज गुजराल ने गत 25 जून 2023 को केकडी सिटी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 24 जून की रात को बारिश के चलते पेट्रोल पम्प के मुनीम शंकरलाल जांगिड़ ने पेट्रोल पम्प की बिक्री राशि तीन लाख पचास हजार रुपए कार्यालय में रख दी तथा पेट्रोल पम्प का मुनीम व सेल्समेन सहित सभी कर्मचारी वहीं सो गए। रात्रि में अज्ञात चोरो ने ऑफिस का शटर तोड़कर वहां रखे तीन लाख पचास हजार रुपए पार कर लिए। पूरी घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई।

विशेष टीम ने धरा जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश पर सिटी पुलिस ने विशेष टीम का गठन कर चोरों की तलाश शुरु की। आसूचना संकलित करने पर पुलिस को पता चला कि टोंक जिलान्तर्गत घाटी थाना डिग्गी के रहने वाले राजू मोग्या पुत्र हरजी मोग्या एवं धर्मराज उर्फ धर्मा मोग्या पुत्र देवा मोग्या की गतिविधियां संदिग्ध है। पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो उन्होंने उक्त वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस पूछताछ कर चोरी की गई राशि बरामद करने एवं अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाने का प्रयास करेगी।
केकड़ी: शहर थाना पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी के आरोपी।

शातिर बदमाश है दोनों आरोपी पुलिस के अनुसार दोनों बदमाश शातिर चोर है। दोनों बदमाश अजमेर, टोंक, बूंदी जिले समेत केकड़ी में अनेक स्थानों पर नकबजनी, छीनाछपटी व लूट आदि की घटनाओं में शामिल रहे है। बताया जाता है कि इनकी गैंग में कई बदमाश शामिल है। ये रात के समय दो बाइक पर रैकी करते है तथा सुनसान होने पर बंद मकान, दुकानों की खिड़की, शटर आदि तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पुलिस की माने तो गैंग के अन्य सदस्यों के हत्थे चढ़ने पर कई मामलों का खुलासा हो सकता है। घटना के सह अभियुक्त घाटी थाना डिग्गी जिला टोंक निवासी हेमराज मोग्या व पवालिया थाना मोर जिला टोंक निवासी प्रधान मोग्या की तलाश जारी है।

टीम में ये रहे शामिल जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के निर्देश पर घटना का खुलासा करने के लिए गठित टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई रामसिंह मीणा, एएसआई गोपाराम, कान्स्टेबल रामराज सामरिया, शुभकरण चौधरी, राजेन्द्र आचार्य, राकेश यादव, दिनेश मीणा, दीनदयाल, महेन्द्र मीणा आदि शामिल है।
संबंधित समाचार देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

पेट्रोल पंप पर चैन की नींद सो रहे थे कर्मचारी, दबे पांव घुसे चोरों ने उड़ाए साढ़े तीन लाख रुपए

RELATED ARTICLES