केकड़ी, 6 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति राजस्थान अंचल के आव्हान पर स्थानीय इकाई ने शनिवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। महासमिति अध्यक्ष डिंपल बज एवं महामंत्री मधु सिंघल ने बताया कि 24 तीर्थंकरों के प्रतीक स्वरूप 24 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस कार्यक्रम के तहत अजमेर विद्युत वितरण निगम के परिसर में 24 छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में महासमिति की संस्थापक चंद्रप्रभा जैन, निवर्तमान अध्यक्ष नीता गदिया, कोषाध्यक्ष आशा जैन, विनोदिनी जैन, शकुंतला रांवका, अलका ठोलिया, सुनीता बाकलीवाल, दीप्ति कटारिया, सुनीता पाटनी, शिल्पा देवरिया, उषा जैन, कोकिला मोदी, आयुषी सिंहल, मीनाक्षी टोंग्या, अनीता बड़जात्या, डिंपल पांड्या, शकुंतला पांड्या, पिंकी बज, राजेश्वरी बड़जात्या आदि ने सहयोग किया।
पेड़ लगाओ पेड़ बचाओ, धरती का श्रृंगार बढ़ाओ, 24 तीर्थंकरों के प्रतीक स्वरूप लगाए 24 पौधे
