Site icon Aditya News Network – Kekri News

पैर फिसलने से फार्म पोण्ड में डूबी महिला, बचाने के चक्कर में कूदे एक अन्य व्यक्ति की भी हुई मौत

टोडारायसिंह: पथराज कलां गांव में फार्म पोण्ड में डूबे महिला व पुरुष के शव की तलाश करती एसडीआरएफ की टीम एवं मौके पर जमा भीड़।

टोडारायसिंह, 10 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले में टोडारायसिंह तहसील के मोर थाना क्षेत्र के पथराज कलां गांव में भैंस चराने गई एक महिला फार्म पोण्ड में डूब गई। महिला को बचाने के चक्कर में फार्म पोण्ड में कूदा एक अन्य व्यक्ति भी लापता हो गया। सूचना मिलने पर मोर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और टोडारायसिंह प्रशासन को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर टोडारायसिंह तहसीलदार मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलवाया। एसडीआरएफ की टीम ने चार घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल कर मोर्चरी पहुंचाया।

क्या है मामला प्राप्त जानकारी के अनुसार पथराज कलां निवासी बदाम देवी जाट (60) पत्नी श्योराज जाट भैंस चराने गई थी। लगभग एक बजे भैंसों को फार्म पोण्ड से बाहर निकालते समय बदाम देवी गहरे पानी में चली गई। वहीं भैंसे चरा रही अन्य महिलाओं ने बदाम देवी को डूबते देखा तो शोर मचाना शुरु कर दिया। घटना का पता चलते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। इसी दौरान पास के खेत में काम कर रहा सुखलाल जाट पुत्र गोपाल जाट महिला को बचाने के लिए फार्म पोण्ड में कूद गया। फार्म पोण्ड की गहराई ज्यादा होने के कारण बदाम देवी व सुखलाल देखते ही देखते पानी में लापता हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों ने घटना की जानकारी मोर थाना पुलिस को दी तथा अपने स्तर पर दोनों की तलाश करने की कोशिश की। लेकिन दोनों का पता नहीं चला। सूचना पर मोर थानाधिकारी रतन सिंह तंवर मय पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे और टोडारायसिंह प्रशासन व एसडीआरएफ को घटना की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार चार घण्टे तक चले सर्च अभियान के बाद दोनों शवों को बाहर निकाल दिया गया। पुलिस ने दोनों शव मोर्चरी में रखवाए है।

Exit mobile version