केकड़ी, 18 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को केकड़ी में अभियान की शुरुआत राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश रॉय ने की। उन्होंने अजमेरी गेट स्थित पुराने अस्पताल में बच्चों को दवा पिलाई। इस मौके पर डॉ. लोकेश मीणा, नर्सिंग अधीक्षक रामलाल धाकड़, सुपरवाइजर प्रहलाद नागर, विनोद कुमार शर्मा, प्यारेलाल मीणा, अंकित उपाध्याय सहित अन्य मौजूद रहे। अभियान के दौरान केकड़ी शहरी क्षेत्र में 39 बूथ पर लगभग चार हजार बच्चों को दवा पिलाई गई है। इस कार्य में एक मोबाइल टीम ने भी सेवाएं दी। शेष रहे बच्चों को 19 व 20 सितम्बर को घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की टीमें लगभग 26 हजार घरों में जाकर पोलियो खुराक से वंचित रहे बच्चों को दवा पिलाएगी।
पोलियो मुक्ति अभियानः नौनिहालों ने गटकी दो बूंद जिन्दगी की
