केकड़ी, 23 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में शुक्रवार को पंचायत समिति सभा भवन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा, एसीबीईओ राधेश्याम कुमावत, पंचायत प्रसार अधिकारी जगेश्वर प्रसाद शर्मा, चिकित्सा विभाग के राजेन्द्र कुमार जैन समेत अनेक विभागों के अधिकारी मंचासीन रहे।
बच्चे नहीं हो कुपोषण के शिकार वक्ताओं ने कहा कि आंगनबाड़ी बच्चों की पहली पाठशाला है। यहीं से बच्चों के स्वास्थ्य एवं व्यक्तित्व की नींव तैयार होती है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि बच्चे कुपोषण के शिकार तो नहीं हो रहे।
बच्चों को कराया अन्नप्राशन महिला एवं बाल विकास अधिकारी मनीष मीना ने राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि मेले का आयोजन राष्ट्रीय पोषण अभियान का प्रचार प्रसार करने के उदे्श्य से किया जाता है। मेले में बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य प्रदान करने के लिए जागरुक करने का कार्य किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई एवं 6 माह के बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रेसीपी का किया प्रदर्शन इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्रों पर दिए जाने वाले पोषाहार की रेसीपी का प्रदर्शन किया गया। बेस्ट रेसिपी प्रतियोगिता में रेखा जोशी केकड़ी ने प्रथम, भंवरी शर्मा बाजटा ने द्वितीय व डिम्पल व्यास देवलिया खुर्द ने तृतीय एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रतिभा नामा केकड़ी ने प्रथम, चांद कंवर ने द्वितीय व गिरिजा शर्मा सांकरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया।
अतिथियों ने किया स्टॉल्स का अवलोकन विभागीय अधिकारियों ने अतिथियों को स्टॉल्स का अवलोकन कराया। संचालन तारा ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सहायक अश्विनी कांत दवे, कनिष्ठ लेखाकार ऋषि कुमार शर्मा एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व आशा सहयोगिनियों ने सहयोग किया।
पौष्टिक आहार का बताया महत्व, पोषण मेले में की गर्भवती महिलाओं की गोद भराई
