केकड़ी, 13 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): कस्बे में विभिन्न स्थानों पर संचालित सार्वजनिक प्याऊ पर पानी पिलाने वाली महिलाओं को छह माह से भुगतान नहीं किए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में सोमवार को भाजपा पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी को ज्ञापन सौंप कर प्याऊ पर पानी पिलाने वाली सभी महिलाओं को भुगतान देने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि बेहद कम मानदेय में उक्त महिलाएं प्याऊ पर पानी पिलाने का कार्य कर रही है। इसके बावजूद इन्हें समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा। यह बेहद विचारणीय है। समय पर भुगतान नहीं मिलने से इन महिलाओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। पार्षदों का कहना रहा कि बेहद कम मानदेय होने के बावजूद प्याऊ पर पानी पिलाना इन महिलाओं की मजबूरी है, क्योंकि ये वास्तविक जरुरतमंद है। अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने ज्ञापन सौंपने आए भाजपा पार्षदों व पार्षद प्रतिनिधियों को बताया कि इस संबंध में टेण्डर किए जा चुके है तथा जल्दी ही प्याऊ पर पानी पिलाने वाली सभी महिलाओं को भुगतान कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद लोकेश साहू, नंदकिशोर जेतवाल, सुरेश साहू व सुरेश बोयत एवं पार्षद प्रतिनिधि दशरथ साहू, हितेश व्यास, सत्यनारायण माली व प्रीतम जैन मौजूद रहे।
प्याऊ पर पानी पिलाने वाली महिलाओं को भुगतान करने की मांग, भाजपा पार्षदों एवं पार्षद प्रतिनिधियों ने सौंपा ज्ञापन
