Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिप्रचार अभियान परवान पर, विकास के नाम पर मांगा समर्थन

प्रचार अभियान परवान पर, विकास के नाम पर मांगा समर्थन

केकड़ी, 11 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को नायकी, लसाड़िया, सुनारिया, हरपुरा, सदापुर, बिड़ला, स्यार, सरसुन्दा, जतीपुरा, गोरधनपुरा, समेलिया, सोमपुरा व फतेहगढ़ आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि विकास की गति को बरकरार रखने के लिए कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाना होगा।

ग्रामीणों ने किया स्वागत इस दौरान ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि जनसम्पर्क के दौरान डॉ. रघु शर्मा को कई गांवों में गुड़ व फलों से तोला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान पीसीसी सदस्य व युवा नेता सागर शर्मा, कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES