Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिप्रचार का शोर चहुंओर, प्रत्याशी पहुंच रहे डोर—टू—डोर

प्रचार का शोर चहुंओर, प्रत्याशी पहुंच रहे डोर—टू—डोर

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रघु शर्मा ने गुरुवार को कोहड़ा, पारा, मीणों का नयागांव, गुलगांव, सदारा, मालियों का नयागांव, आलोला, चौसला कॉलोनी, बालापुरा, देवमण्ड, गोठड़ा, पीपलाज व मेहरूकलां आदि गांवों का दौरा किया तथा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा भी साथ रहे।

गुड़ व फलों से तौला जनसम्पर्क के दौरान डॉ. रघु शर्मा को कई गांवों में गुड़ व फलों से तोला गया तथा जेसीबी से पुष्पवर्षा की गई। ग्रामीणों ने डॉ. रघु शर्मा व सागर शर्मा का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत ने बताया कि शुक्रवार को डॉ. रघु शर्मा जडाना, खाण्डरा, जोरावरपुरा, भोमाजी का खेड़ा व सातोलाव आदि गांवों समेत सरवाड़ शहर में जनसम्पर्क करेंगे।

RELATED ARTICLES