केकड़ी, 10 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अग्रवाल समाज चौरासी के तत्वावधान में जैन अग्रवाल युवा परिषद केकड़ी की ओर से रविवार को राजपुरा रोड स्थित आदिनाथ वाटिका में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। दिगम्बर जैन आचार्य इंद्रनंदी महाराज एवं बालाचार्य निपूर्णनंदी महाराज के आशीर्वाद एवं मुनि सुश्रुत सागर महाराज एवं क्षुल्लक सुकल्प सागर महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत में हुकुम चंद जैन निवाई, अनिल सूराशाही मालपुरा, संजय संघी टोंक, इंदु मित्तल केकड़ी एवं जैन समाज के अध्यक्ष शांतिलाल चोरुका, टीकम चंद जैन, जितेंद्र सिंघवी आदि ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन किया। महामंत्री विनोद कुमार जैन ने स्वागत उद्बोधन दिया।
केकड़ी: मुनि सुश्रुत सागर महाराज को शास्त्र भेंट करते श्रद्धालु।
बेहतर जीवन के लिए उच्च शिक्षा जरूरी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुनि सुश्रुत सागर महाराज ने कहा कि जीवन जीने के लिए शिक्षा जरूरी है तथा उन्नत जीवन जीने के लिए उच्च शिक्षा जरूरी है। समाज सेवा के लिए राजनीति में भी भागीदारी जरूरी है। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों को जिम्मेदारी देते हुए कहा कि समाज का कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी आर्थिक कारणों के चलते उच्च अध्ययन से वंचित नहीं रहना चाहिए। समाज के लोगों को आगे आकर ऐसे जरूरतमंद बच्चों की मदद करनी चाहिए। इसी तरह के बच्चे आगे चलकर समाज व परिवार का नाम रोशन करते है। मुनि सुश्रुत सागर महाराज को शास्त्र भेंट करने एवं पाद प्रक्षालन का लाभ ताराचंद, टीकम चंद जैन रामथला वालों ने प्राप्त किया।
केकड़ी: प्रतिभाओं को सम्मानित करते अतिथि।
प्रतिभाओं एवं अतिथियों का किया सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत में अनिल मित्तल, मुकेश जैन मेडिकल, रितेश जैन, भंवरलाल बज, सुरेंद्र धूपिया, अशोक लोढ़ा, भागचंद जैन धूंधरी, के.सी. जैन, अशोक रांटा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। अतिथियों ने कक्षा 10 व 12 में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, नीट में चयनित बच्चों, बीटेक व सीए परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रतिभागियों एवं राजकीय सेवा में चयनित कुल 220 समाजबंधुओं को सम्मानित किया। समारोह के दौरान चन्द्रकला जैन, अनिता रांटा, विद्या जैन, सुनीता पाटनी, सीमा शाह, मैना भाल, डिम्पल बज, मेम जैन, उषा जैन आदि ने सहयोग किया।
केकड़ी: जैन अग्रवाल युवा परिषद की ओर से आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मौजूद मेहमान।
रोजगार के अवसरों के बारे में दी जानकारी मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान मोटिवेशनल स्पीकर एवं एचएफ मेटल आर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ सीए अजोय बंसल ने विद्यार्थियों को आगामी जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के तरीकों एवं रोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी। शिक्षक राकेश नेवटा को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित होने पर समाज की ओर से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन कवि डॉ. सुशील कुमार जैन ने किया।