Thursday, May 1, 2025
Homeखेलकूदप्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच साबित होगा युवा महोत्सव, केकड़ी में 432...

प्रतिभाओं के लिए बेहतरीन मंच साबित होगा युवा महोत्सव, केकड़ी में 432 प्रतिभागी दिखाएंगे कला और संगीत में हुनर

केकड़ी, 29 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार की ओर से आगामी 31 जुलाई को राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में केकड़ी उपखण्ड के कुल 432 प्रतिभागी विविध प्रतियोगिताओं में भाग लेकर विभिन्न लोक कलाओं के साथ संगीत और कला का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन को लेकर नगर पालिका सभागार में उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पालिका रंगमंच व पायलेट विद्यालय में होगा आयोजन प्रयोगिताओं का आयोजन नगर पालिका रंगमंच एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलट केकड़ी में होगा। युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा मुख्य अतिथि एवं पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह करेंगे। इस मौके पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी समेत विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, प्रतियोगिताओं के प्रभारी अधिकारी एवं निर्णायक मौजूद रहे।
केकड़ी: युवा महोत्सव की तैयारी बैठक में मौजूद विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि।

इतने प्रतिभागी लेंगे भाग मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि सामूहिक लोक नृत्य में 91, चित्रकला में 99, स्लोगन में 14, तबला वादन में 1, पोस्टर प्रतियोगिता में 36, एकल नाटक में 5, कविता में 28, फोटोग्राफी में 16, मृदंग वादन में 3, समूह चर्चा में 5, मार्शल आर्ट में 4, मांडना प्रतियोगिता में 9, खड़ताल में 1, कठपुतली में 2, क्ले मॉडलिंग में 9, शास्त्रीय संगीत में 31, भित्तिचित्र में 2, समूह नाटक में 8, अलगोजा में 1, भरतनाट्यम में 4, हारमोनियम वादन में 4, समूह गायन में 14 एवं योगा में 45 प्रतिभागी भाग लेगे।

RELATED ARTICLES