Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रतिभावान विद्यार्थियों एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों को करेंगे सम्मानित, बैठक में लिए अनेक निर्णय

केकड़ी: अखिल भारतीय रैगर महासभा की बैठक में मौजूद सदस्य।

केकड़ी, 17 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय रैगर महासभा की बैठक का आयोजन सावर रोड़ स्थित संस्थान परिसर में किया गया। बैठक में विद्यार्थी प्रतिभा एवं हाल ही में सेवानिवृत्त हुए समाज के कर्मचारियों का अगस्त माह के अन्तिम सप्ताह में सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान पूर्व नर्सिंग अधीक्षक गोपाल लाल वर्मा, रामेश्वर प्रसाद झारोटिया, रमेशचंद झारोटिया, गोपाल लाल रेगर आदि वक्ताओं ने मृत्यु भोज पर पूर्ण पाबंदी लगाने, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने, जरूरतमंद विद्यार्थियों की सहायता करने समेत अन्य विषयों पर विचार व्यक्त किए। इसी के साथ संस्थान परिसर में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया तथा प्रेमचंद बड़ौला को कार्य का जिम्मा दिया गया। बैठक में अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, ओम प्रकाश बड़ौला, रामेश्वर प्रसाद गढ़वाल, महावीर प्रसाद कांसोटिया, रामस्वरूप सलावन्डिया, गोपाल लाल वर्मा, संपतलाल सुकरिया, भंवरलाल बड़ौलिया, अमित कांसोटिया सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Exit mobile version