Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारियां शुरु, कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

केकड़ी: गुर्जर समाज की बैठक में मौजूद समाजबंधु।

केकड़ी, 19 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की बैठक का आयोजन रविवार को ब्यावर रोड़ स्थित वीर गुर्जर छात्रावास में किया गया। अध्यक्षता छात्रावास समिति के अध्यक्ष मदन गुर्जर एकलसिंहा ने की। बैठक में 26 फरवरी को आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर चर्चा की गई तथा विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

केकड़ी में पहली बार होगा आयोजन बैठक को संबोधित करते हुए मदन गुर्जर एकलसिंहा ने कहा कि केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में पहली बार प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से प्रतिभावान विद्यार्थियों में आगे बढ़ने की ललक बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में समाज के आईएएस, आईपीएस सहित कई प्रशासनिक अधिकारी शामिल होंगे।

इन्हें किया जाएगा सम्मानित प्रतिभा सम्मान समारोह में वर्ष 2021-22 में 10वीं व 12वीं में 75% से अधिक अंक, स्नातक व स्नातकोत्तर में 65% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित विभिन्न डिप्लोमाधारी, राष्ट्रीय स्तर व राज्य स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी सहित पिछले दो सालों में राजकीय सेवा में चयनित कर्मचारियों का सम्मान किया जाएगा।

ये रहे मौजूद बैठक में पूर्व सरपंच इंद्रनारायण गुर्जर, एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, छीतरमल गुर्जर, गोपाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेन्द्र गुर्जर, तेजमल गुर्जर एकलसिंहा, अंबालाल गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, धनराज गुजराल, हनुमान गुर्जर, बद्री गुर्जर केसरपुरा, सांवरलाल गुर्जर, चिन्टू गुर्जर, खुशपाल गुर्जर, मदन गुर्जर, मोहन गुर्जर, मुकेश, मनोज गुर्जर, आशाराम गुर्जर, राजवीर गुर्जर, शैतान गुर्जर, कालूराम सहित गुर्जर समाज के कई लोग मौजूद थे।

Exit mobile version