केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): श्री जैन श्वेतांबर खरतरगच्छ संघ के तत्वावधान में रविवार को यहां बघेरा रोड स्थित श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर में प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ एवं श्री जिन कुशल सूरी दादाबाड़ी में प्रतिष्ठा के बारह वर्ष पूर्ण होने पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। परम पूज्या मरूधर ज्योति साध्वी मणिप्रभा श्रीजी म.सा. की सुशिष्या साध्वी आत्म दर्शना व साध्वी मोक्ष निधि के पावन सानिध्य में लाभार्थी परिवार के इन्द्रा कॉलोनी स्थित निवास स्थान से शोभायात्रा निकाली गई। जो अस्थल मोहल्ला स्थित शीतलनाथ मंदिर एवं सब्जी मण्डी स्थित चन्द्रप्रभु मंदिर में दर्शन करने के बाद दादाबाड़ी पहुंची। शोभायात्रा में लाभार्थी परिवार की महिलाएं ध्वजा को शिरोधार्य कर चल रही थी।
केकड़ी: ध्वजा की पूजा अर्चना करते लाभार्थी परिवार के सदस्य।
बहाई भजनों की रसगंगा शोभायात्रा के मंदिर परिसर पहुंचने के बाद झारड़ा जिला उज्जैन (म.प्र.) से आए विधिकारक पंकज नवलखा व जितेन्द्र बैरागी के निर्देशन में सत्तर भेदी पूजा पढ़ाई गई। सत्यम परमार समेत अन्य भजन गायकों ने सुमधुर भजनों की रसगंगा बहाई। ध्वजा के लाभार्थी परिवारों ने ऊं पुण्याहं- ऊं पुण्याहं व भगवान शंखेश्वर पार्श्वनाथ व दादा गुरुदेव के जयकारों के साथ मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ा कर खुशहाली की कामना की। ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद शांति कलश एवं महाआरती की गई।
केकड़ी: मंगलिक फरमाती साध्वी आत्म दर्शना, साथ में है साध्वी मोक्ष निधि एवं विधिकारक पंकज नवलखा।
ध्वजा का विशिष्ट महत्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए साध्वी आत्म दर्शना एवं साध्वी मोक्ष निधि ने कहा कि वस्तु एवं पदार्थ जितने पुराने होते जाते है, उनका मूल्य उतना ही कम होता जाता है। परन्तु प्रभु की प्रतिमा जितनी प्राचीन होती है, वह उतनी ही चमत्कारी होती जाती है। परमात्मा की सेवा अर्चना से ही मुक्ति पद को प्राप्त किया जा सकता है। जिस प्रकार मनुष्य की शारीरिक संरचना में मुंह का विशिष्ट महत्व होता है। उसी प्रकार जिन मंदिर में शिखर एवं ध्वजा का विशिष्ट महत्व एवं स्थान होता है। ध्वजा मंदिर की प्रभावना को विकसित करती है। इससे आसपास के क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है। शिखर एवं ध्वजा के दर्शन मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पापों से मुक्ति मिल जाती है।
ये है पुण्यशाली लाभार्थी संघ अध्यक्ष जितेन्द्र सिंघवी ने बताया कि मूलनायक शंखेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का लाभ ताराचन्द, लाभचन्द, दीपक कुमार, अमित कुमार धूपिया परिवार, शांतिलाल, विकास कुमार, विनीत कुमार चौरड़िया परिवार एवं पारसमल, राहुल कुमार, कपिल कुमार, गौरव कुमार सोनी परिवार को मिला। इसी प्रकार भगवान महावीर स्वामी की ध्वजा का लाभ पारस मल सतीश कुमार मेड़तवाल परिवार, भगवान मुनिसुव्रतनाथ स्वामी की ध्वजा का लाभ राजेन्द्र कुमार, दीपक कुमार, गौरव कुमार धूपिया परिवार व मनोज कुमार, आरव कुमार लोढ़ा परिवार, गौतम स्वामी की ध्वजा का लाभ छोटीबाई किस्तूरचन्द गोलछा परिवार को मिला
केकड़ी: जुलूस के दौरान ध्वजा को शिरोधार्य कर चलती लाभार्थी परिवार की महिलाएं।
ये भी है पुण्यशाली लाभार्थी इसी प्रकार दादा गुरुदेव की ध्वजा का लाभ सुशील कुमार, पवन कुमार, गौतम कुमार कर्णावट परिवार, नाकोड़ा भैरव की ध्वजा का लाभ शांतिलाल, विकास कुमार, विनीत कुमार चौरड़िया परिवार, पदमावती माता की ध्वजा का लाभ विचक्षण महिला मण्डल चैन्नई, घण्टाकर्ण महावीर की ध्वजा का लाभ पुखराज संचेती परिवार पारोली एवं भोमिया बाबा की ध्वजा का लाभ लालाबाई गिरधारीलाल कोचर परिवार चैन्नई—नागपुर ने प्राप्त किया। दादाबाड़ी के शिखर पर ध्वजा चढ़ाने का लाभ विनय कुमार मेड़तवाल परिवार को मिला।
केकड़ी: ध्वजा एवं पूजन सामग्री लेकर मंदिर जाते श्रावक—श्राविकाएं।
ये रहे मौजूद इस मौके पर उदयसिंह धम्माणी, सुरेन्द्र लोढ़ा, राजेन्द्र धूपिया, गौतम रूपावत, भंवरलाल मेड़तवाल, उमरावमल मेड़तवाल, सुभाष चन्द चौरड़िया, कुशल चन्द चौरड़िया, नीरज लोढ़ा, निहालचन्द मेड़तवाल, सुरेन्द्र सिंघवी, नवीन ताथेड़, शांतिलाल ताथेड़, मांगीलाल ताथेड़, छोटूलाल पाड़लेचा, रविन्द्र श्रीमाल समेत जैन समाज के अनेक श्रावक-श्राविकाएं मौजूद रहे। पूजन एवं ध्वजारोहण के बाद स्वामी वात्सल्य का आयोजन किया गया।