Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षाप्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटा प्रबोधक संघ, जयपुर में आयोजित बैठक...

प्रदेशव्यापी आंदोलन की तैयारी में जुटा प्रबोधक संघ, जयपुर में आयोजित बैठक में बनेगी रूपरेखा

केकड़ी, 13 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ की नवगठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक 16 अक्टूबर 2022 को राजधानी जयपुर में रेलवे स्टेशन के पास पंचायती धर्मशाला के निकट स्थित राउमावि बड़ोदिया बस्ती में प्रदेशाध्यक्ष हरलालसिंह डूकिया की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। प्रबोधक संघ के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गोपाल धाकड़ ने बताया कि बैठक में प्रबोधक हितों से जुड़ी विविध मांगों पर चर्चा की जाएगी। इसी के साथ प्रदेशव्यापी आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। बैठक में सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी, हाई पावर कमेटी के सदस्य, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महामंत्री एवं विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष एवं संघ से जुड़े प्रमुख कार्यकर्ता भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES