केकडी, 5 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दी गई है। इसके लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाकर ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा अगर मोबाइल आधार से लिंक नहीं है, तो किसान अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से बायोमीट्रिक ई-केवाईसी करा सकते हैं, ताकि आगे की किस्तें लगातार मिलती रहें। वहीं, आधार की सीडिंग एनपीसीआई में कराने के लिए अपनी बैंक शाखा में संपर्क किया जा सकता है।
साढ़े छह हजार किसानों की ई-केवाईसी शेष तहसीलदार रामकल्याण मीणा ने बताया कि केकड़ी क्षेत्र में लगभग साढ़े छह हजार किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है। जिनकी सूची ग्राम पंचायत मुख्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा की गई है। ई-केवाईसी के लिए आगामी 6 जनवरी 2023 से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ नजदीकी ई—मित्र पर जाकर भी ई-केवाईसी कराई जा सकती है। मीणा ने सभी लाभार्थियों को ई-केवाईसी प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की अपील की है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्राप्त करने के लिए ई-केवाईसी जरूरी, ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिन लगेगा शिविर
