Thursday, March 13, 2025
Homeराजनीतिप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम को सफल बनाने में अहम योगदान दे...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुहिम को सफल बनाने में अहम योगदान दे रहे है ग्रामवासी— शत्रुघ्न गौतम

केकड़ी, 03 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बुधवार को जोतायां, चांदमा, आलोली व गुलगांव में शिविर आयोजित किए गए। जोतायां व चान्दमा शिविर को संबोधित करते हुए विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि आमजन का जीवन सरल और सुगम हो। वंचित को उसका हक मिले। केन्द्र की कल्याणकारी योजनाओं से हर वर्ग लाभान्वित हो। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए गांव गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामवासी भी इन शिविरों का लाभ उठाकर प्रधानमंत्री की मुहिम को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दे रहे है। उन्होंने भारत को विकसित राष्ट्र के तौर पर शुमार करने में जिलेवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ‘विकसित भारत संकल्प’ की शपथ भी दिलाई।

पात्रजन करा सकते है पंजीयन जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने कहा कि वास्तविक लाभार्थी को योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर दिनेश चन्द धाकड़ ने बताया कि संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाकर सभी योजनाओं में वंचित पात्रजनों का पंजीयन किया जा रहा है। इस मौके पर विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद रहे। जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि गुरुवार को सरवाड़ की बोराड़ा व डबरेला एवं सावर की पारा एवं मीणों का नयागांव ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन होगा।

RELATED ARTICLES