Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में केकड़ी ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, जिला कलक्टर ने पीएमओ का किया सम्मान

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ. गणपतराज पुरी को सम्मानित करते जिला कलक्टर अंशदीप एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारीगण।

केकड़ी, 30 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला स्वास्थ्य समिति ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जनवरी माह में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. गणपतराज पुरी को सम्मानित किया है। अजमेर में आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर अंशदीप, सीएमएचओ डॉ. अनुज कुमार पिंगोलिया एवं आरसीएचओ डॉ. स्वाति शिंदे ने डॉ. पुरी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

भविष्य में होने वाले खतरे से किया जाता है आगाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महीने के 9वें, 18वें व 27वें दिन स्त्री रोग विशेषज्ञ, एएनएम व आशा द्वारा प्रसूताओं की जांच कर प्रसव पूर्व देखभाल की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है तथा भविष्य में होने वाले खतरों से आगाह किया जाता है।

Exit mobile version