केकड़ी, 22 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): चारभुजा मंदिर प्रबंधकारिणी समिति की आवश्यक बैठक शुक्रवार को मंदिर परिसर में आयोजित की जाएगी। समिति के कोषाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश कान्दला एवं सह कोषाध्यक्ष रमेश चंद सागरिया के अनुसार शाम 6:00 बजे आयोजित बैठक में पौष शुक्ल दशमी रविवार 1 जनवरी को पौष बड़ा महोत्सव आयोजित करने के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया जाएगा। सचिव अनिल दत्त शर्मा ने बताया कि बैठक में नवनिर्मित रजत सिंहासन, प्रसाद निर्माण एवं वितरण की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा।
प्रबंधकारिणी समिति की बैठक शुक्रवार को, पौषबड़ा महोत्सव की तैयारियों के बारे में होगी चर्चा

केकड़ी: श्री चारभुजानाथ की श्रृंगारित प्रतिमा।