Thursday, March 13, 2025
Homeक्राइम न्यूजप्रभावशाली नेता की करतूत, बेशकीमती सरकारी भूमि पर किया अतिक्रमण का प्रयास,...

प्रभावशाली नेता की करतूत, बेशकीमती सरकारी भूमि पर किया अतिक्रमण का प्रयास, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की जांच

केकड़ी, 28 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अजमेर रोड पर बेशकीमती सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के मामले में सरवाड़ थाना पुलिस ने अतिक्रमणकारी जेसीबी चालक रमजान पुत्र मोहम्मद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सरवाड़ पुलिस थाने में हल्का पटवारी अजगरी ने अतिक्रमण कर भूमि को खुर्द करने का मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बुधवार रात को 9 बजे के लगभग अजमेर रोड पर अजगरी गांव की सिवायचक भूमि पर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण किया जा रहा था। ग्रामीणों की सूचना पर सरवाड़ थाना पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी व कार्मिक मौके पर पहुंचे और सिवायचक पर भूमि पर चल रही जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया। मामले में सरवाड़ पुलिस ने हलका पटवारी की रिपोर्ट पर जेसीबी चालक के खिलाफ सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भूमि की कीमत करोड़ो रुपए प्राप्त जानकारी के अनुसार अजगरी गांव में एक प्रभावशाली नेता ने जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण करने का प्रयास किया था। बताया जाता है कि अजगरा गांव के प्रभावशाली नेता ने सरकारी भूमि पर कॉलोनी काटकर भूखंड तक बेच दिए हैं। बुधवार रात को प्रभावशाली नेता के द्वारा जेसीबी मशीन से सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। हालांकि प्रभावशाली नेता के खिलाफ फिलहाल किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई है। वहीं बताया जाता है कि प्रभावशाली नेता ने करोड़ों रुपए की कीमत की सरकारी भूमि पर लोगों की आंखों में धूल झोंक कर भूखंड काट दिए हैं। बताया जाता है कि सभी भूखंड़ों को प्रभावशाली नेता ने बेच भी दिए हैं। अब रजिस्ट्री का समय नजदीक आने के साथ ही प्रभावशाली नेता ने अतिक्रमण का प्रयास किया जो कि विफल रहा है।

RELATED ARTICLES