केकड़ी, 11 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): टैक्स चोरी की संभावना पर जीएसटी की टीम ने बुधवार को केकड़ी के प्रमुख ग्रेनाइट कारोबारी के यहां जांच-पड़ताल की है। बताया जाता है कि जीएसटी की दो टीमों ने ग्रेनाइट कारोबारी के कोटा रोड स्थित कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर कार्रवाई कर दस्तावेज खंगाले। जांच करने पहुंची टीमों को यहां जीएसटी चोरी के बड़े मामले का खुलासा होने की उम्मीद है। कारोबारी के यहां कितना फर्जीवाड़ा है। इसके बारे में जांच पूरी होने के बाद ही पता चल सकेगा।
प्रमुख ग्रेनाइट कारोबारी के यहां जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, कर चोरी की संभावना पर खंगाले दस्तावेज

प्रतीकात्मक फोटो