Thursday, October 16, 2025
Homeराजनीतिप्रमुख मुद्दों की पहचान व समाधान में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण

प्रमुख मुद्दों की पहचान व समाधान में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण

केकड़ी। राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021-22 के तहत उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति केकड़ी के सभा भवन में पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सदस्यों का पंजीकरण, स्वागत, परिचय एवं प्रशिक्षण उद्देश्य की जानकारी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं विकास अधिकारी मधुसूदन द्वारा दी गई।

प्रशिक्षण दल के सदस्य सत्यनारायण न्याति, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रेमचन्द मोची, सहायक विकास अधिकारी रमेश चन्द गुर्जर, प्रगति प्रसार अधिकारी जोगेश्वर शर्मा एवं प्रशिक्षण प्रभारी पुरुषोतम शर्मा द्वारा पूर्व में निर्धारित एजेण्डा के अनुसार पंचायतीराज व्यवस्था, 73वां संविधान संशोधन, सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीयरण में भूमिका, बच्चों किशोरकिशोरियों और युवाओं के प्रमुख मुद्दों की पहचान एवं समाधान में पंचायतों की भूमिका एवं महिला, वंचित, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मुद्दे की पहचान कर पंचायत की भूमिका पर विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दिनेश पाठक, कालूराम मीणा आदि ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES