केकड़ी। राजस्थान पंचायती राज आमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान 2021-22 के तहत उप प्रधान, पंचायत समिति सदस्य एवं पंचायत समिति स्तरीय अधिकारियों के लिए संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन पंचायत समिति केकड़ी के सभा भवन में पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया गया। शुरुआत में अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम सदस्यों का पंजीकरण, स्वागत, परिचय एवं प्रशिक्षण उद्देश्य की जानकारी प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं विकास अधिकारी मधुसूदन द्वारा दी गई।
प्रमुख मुद्दों की पहचान व समाधान में पंचायतों की भूमिका महत्वपूर्ण
