Wednesday, April 30, 2025
Homeशिक्षाप्रवेश प्रक्रिया: महाविद्यालय में दाखिले की दौड़ 27 जून से

प्रवेश प्रक्रिया: महाविद्यालय में दाखिले की दौड़ 27 जून से

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सत्र 2022—23 स्नातक पार्ट प्रथम में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 27 जून से शुरू हो जाएगी। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने बताया कि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय केकड़ी में बीए प्रथम वर्ष में 240, बीकॉम प्रथम वर्ष में 80, बीएससी बायो में 70 एवं बीएससी गणित में 70 सीटें स्वीकृत है। प्रवेश प्रक्रिया में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी वेब पोर्टल पर वांछित सूचनाएं प्राप्त कर सकते है। बारहवीं अथवा समकक्ष परीक्षा की अर्हता प्राप्त विद्यार्थी बीए, बीकॉम व बीएससी पार्ट प्रथम में नियमित प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे।

यह रहेगा कार्यक्रम ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई रखी गई है। 11 जुलाई तक आवेदन पत्रों का ऑनलाइन सत्यपान किया जाएगा। 13 जुलाई को अंतरिम वरीयता सूची व प्रतीक्षा सूची का प्रकाशन होगा। वरीयता सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थी 18 जुलाई तक अपने मूल दस्तावेजों की जांच व ई—मित्र पर फीस जमा करवा सकेंगे। प्रवेशित विद्यार्थियों की पहली सूची 19 जुलाई को जारी की जाएगी। शिक्षण कार्य 20 जुलाई से शुरु हो जाएगा।

RELATED ARTICLES