केकड़ी, 07 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): गुर्जर समाज की ओर से गुरुवार को ब्यावर रोड़ स्थित गुर्जर छात्रावास में पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुर्जर समाज के लोगों ने केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया तथा सचिन पायलट के दीर्घायु जीवन की मंगल कामना की। इस मौके पर छात्रावास समिति के अध्यक्ष धनराज गुजराल, भैरुलाल गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, शिशुपाल गुर्जर, दामोदर गोस्वामी, श्योजी गुर्जर, महावीर गुर्जर, भोमाराम गुर्जर, खुशीराम गुर्जर, भोपाल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर, लालाराम गुर्जर, प्रधान गुर्जर, आशाराम गुर्जर, सांवरलाल गुर्जर, भैरुलाल गुर्जर समेत अनेक जने मौजूद रहे।
केकड़ी: पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिन मनाते कांग्रेस कार्यकर्ता।
ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी, केकड़ी के तत्वावधान में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय में पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का जन्म दिन केक काटकर एवं एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर मनाया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने पायलट के यशस्वी जीवन एवं उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर पूर्व उप प्रधान छोटूराम गुजराल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, युवा नेता धनेश जैन, पार्षद रतन पंवार, सरपंच प्रतिनिधि सांवरलाल गुर्जर, एडवोकेट चेतन धाभाई, नवल किशोर पारीक, दिनेश मेवाड़ा, विनय पाण्ड्या समेत अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।