Site icon Aditya News Network – Kekri News

प्रशासनिक अधिकारियों ने मनाया लोकतंत्र का पर्व, डाक मत पत्र के जरिए वोट डालकर किया कर्तव्य का पालन

केकड़ी: डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने के बाद अंगूली पर लगी स्याही दिखाते पंचोली, राजपूत व सैनी।

केकड़ी, 21 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में प्रत्येक मत का महत्व होता है। इसी को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अपने निवास से दूर रहकर ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए डाक मत पत्र की व्यवस्था की गई है। केकड़ी में डाक मत पत्र द्वारा मतदान के लिए उपखण्ड कार्यालय में सुविधा केंद्र बनाए गया हैं।

लोकतंत्र की मजबूती के लिए निभाई महती भूमिका डाक मत पत्र के जरिए मतदान प्रक्रिया के तहत निर्वाचक पंजीयन व उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, तहसीलदार बंटी राजपूत, नगर परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी सहित अन्य ने उपखण्ड कार्यालय में बनाए गए सुविधा केन्द्र पर डाक मत पत्र के माध्यम से वोट डालकर कर्मभूमि पर निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महती भूमिका निभाई।

केकड़ी: डाक मत पत्र के जरिए मतदान करने के बाद अंगूली पर लगी स्याही दिखाते राजोरा व वर्मा।

अन्य जिलों में है पंजीकृत पंचोली टोंक जिले के देवली में, राजपूत भरतपुर जिले के नदबई में एवं सैनी हनुमानगढ़ जिले के भादरा में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं। इस दौरान विकास पंचोली ने आम मतदाताओं से भी अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। इसी के साथ बघेरा के नायब तहसीलदार रमेश चन्द्र राजोरा व सावर के विकास अधिकारी चिरंजीलाल वर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने भी डाक मत पत्र के जरिए मतदान किया।

Exit mobile version