Sunday, August 17, 2025
Homeसमाजप्रशिक्षण से आएगा निखार, परम्पराओं को जीवित रखना जरूरी

प्रशिक्षण से आएगा निखार, परम्पराओं को जीवित रखना जरूरी

केकड़ी, 17 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय राजपूताना संघ भारत की ओर से आगामी 24 दिसम्बर को अजमेर रोड स्थित जगदम्बा छात्रावास मे साफा बंधन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा। रविवार को शिविर के पोस्टर का विमोचन कर प्रचार अभियान की शुरुआत की गई। राजपूत सभा महामंत्री बहादुर सिंह पीपलाज ने बताया की संस्कृति की रक्षा के लिए परंपराओं को जीवित रखना जरूरी है। इसी उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय साफा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

ये रहे मौजूद इस मौके पर शक्ति सिंह हरपुरा, घीसू सिंह रामपाली, प्रेम सिंह चौसला, शंकर सिंह निमोद, विक्रम सिंह नयाबास, रवींद्र सिंह पीपलाज, हर्षवर्धन सिंह तसवारिया, गजेंद्र सिंह माची, भानुप्रताप सिंह निमोद, परमवीर सिंह क़ालेड़ा, हिम्मत सिंह, अरिमर्दन सिंह सलारी आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES