केकड़ी, 16 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा सोमवार को दस दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिरुचि शिविर का शुभारंभ भारत माता व मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उद्घाटन समारोह में समाजसेवी सरोज फतेहपुरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि शिविर में सिलाई, मेहंदी, कुकिंग, डांस, ढोलक, इंग्लिश स्पीकिंग, आर्ट क्लास, ब्यूटीशियन, जुडो कराटे आदि विधाएं सिखाई जा रही है। शुरुआत में सदस्याओं ने अतिथियों व प्रशिक्षकों का तिलक, उपरणा व स्मृति चिन्ह से अभिनन्दन किया।
केकड़ी: अभिरुचि शिविर के उद्घाटन समारोह में प्रशिक्षकों को सम्मानित करती सदस्याएं।
ये दे रहे प्रशिक्षण प्रकल्प प्रभारी रेखा मंत्री ने बताया कि भावना पोपटानी कुकिंग, हेमलता बगानी ब्यूटीशियन, सलोनी आहूजा मेहंदी, गरिमा सोनी सिलाई, डॉ. आजाद शर्मा इंग्लिश स्पीकिंग, प्रिया सैनी बेस्ट ऑफ वेस्ट, सचिन शर्मा जूनियर डांस, योगिता वासवानी ढोलक, शंकर वैष्णव ड्राईंग व पेटिंग, मनस्वी पालीवाल सीनियर डांस एवं निलेश नामा जूडो कराटे का प्रशिक्षण दे रहे है।
केकड़ी: अभिरुचि शिविर के उद्घाटन समारोह में मौजूद प्रतिभागी।
ये रहे मौजूद इस मौके पर भाविप के अध्यक्ष महेश मंत्री, मधु काबरा, नीलम मंत्री, दिव्या जैन, शांता माहेश्वरी, अर्चना शर्मा, श्यामा बियानी, राधा माहेश्वरी, राधा विजय, संगीता विजय, मधु गर्ग समेत कई सदस्याएं मौजूद रही। कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव रामधन प्रजापति ने किया। अभी तक कुल 350 प्रतिभागी शिविर के लिए पंजीकरण करवा चुके है।
